Jio ने फिर मचाया बड़ा धमाल, 84 दिनों वाले प्लान की बदल दी कीमत, तुरंत जानें नई कीमत
+ फॉलो करें
जब से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ महंगे किए हैं, तब से ग्राहकों में दहशत का माहौल है. दरअसल, टेलीकॉम कंपनी के महंगे हो रहे टैरिफ से सभी ग्राहक परेशान चल रहे हैं. जिसके कारण ग्राहकों को महंगे प्लान्स खरीदने पड़ रहे हैं. जियो ने कुछ समय पहले ही 1 महीने, 2 महीने, 3 महीने और 12 महीने वाले प्लान्स में बदलाव कर उन्हें पेश किया है.
Reliance Jio ने 28 दिनों, 56 दिनों, 84 दिनों और 365 दिनों वाली योजनाओं को बदल दिया है. जियो ने अपनी मौजूदा योजनाओं को अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता रखा है. जियो के नई योजनाओं की पूरी जानकारी आप माय जियो के प्लान्स सेक्शन में देख सकेंगे.
जियो की सुप्रसिद्ध 84 दिनों वाली योजना में भी बदलाव किया गया है. इस योजना को नई कीमत के साथ शामिल किया गया है. अब नई योजना की कीमत 555 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा और 100 मैसेज मिलेंगे.