देवास में नाना यादव की आलीशान कोठी को किया गया जमींदोज

देवास में नाना यादव की आलीशान कोठी को किया गया जमींदोज

बायपास पर बनी नाना यादव की आलीशान कोठी पर नगरनिगम का बुलडोजर चला। इस मौके पर देवास के एसपी, कलेक्टर भी पहुंचे।


देवास: देवास में बड़ी कार्यवाही हुई। बायपास पर बनी नाना यादव की आलीशान कोठी पर नगरनिगम का बुलडोजर चला। इस मौके पर देवास के एसपी, कलेक्टर भी पहुंचे।


पता चला है कि कोठी का निर्माण बिना अनुमति किया गया था और इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की शिकायत थी। नाना यादव के बारे में कहा जाता है कि वह भी देवास में नामी-गिरामी व्यक्ति है और उसने बाईपास पर आलीशान कोठी का निर्माण कर लिया था।