हरजन ब्रिगेड के द्वारा  बहुत ही प्रंसनीय कार्य किया जा रहा है

हरजन ब्रिगेड के द्वारा  बहुत ही प्रंसनीय कार्य किया जा रहा है


हर  वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरजन ब्रिगेड द्वारा विगत कुछ मंगलवार से सड़क और फूटपाथ पर सोने वाले गरीब, बेसहारा बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गो को स्वेटर एवं वस्त्र वितरित किए जा रहे हे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस मगलवाल28 जनवरी कि रात्रि को भी वस्त्र वितरण किए जायंगे यहाँ आखरी दिन है।  आप में से किसी भी व्यक्ति के पास ऐसे वस्त्र हे जो किसी जरूरतमंद के काम आ सके और आपके पास उन तक पोहोचाने का वक्त ना हो तो हरजन ब्रिगेड कार्यालय, राम मंदिर के पास, मनोहर डेरी के पीछे, हमीदीया रोड, भोपाल में शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दे जाए या हम से संपर्क करे हम आपकी तरफ से उन्हें वो वस्त्र दान कर देंगे। 


संभवतः ये इस सर्दी के मौसम का आखरी मंगलवार हो तो आप सभी से विनम्र अनुरोध हे कि अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर जो भी दान करने योग्य वस्त्र हे उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र हम तक पौहौचाये । 
"जब प्यासे थे तो पानी पीलाया नही बाद में अमृत भी पिलाने से क्या फायदा"
संपर्क सूत्र :9202214101, 9713446203, 8109164665, 9340360664,