मुस्लिम होने के बावजूद आपको हिंदु धर्म में क्या-क्या अच्छा लगता है?
मै एक मुस्लिम हूंँ , मुस्लिम होते हुए मुझे हिंदू धर्म मे बहुत सी बातें अच्छी लगती हैं। मेने रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य के हिंदी अनुवाद पढ़े हुए हैं।
हिंदू धर्म ही एक मात्र ऐसा धर्मं है जिसमे हर दिन कोई न कोई त्यौहार होता ही हैं,शायद इसी कारण भारत को त्योहारों का देश कहा जाता हैं।
मेरे बहुत से हिंदू मित्र है और हम आपस मे सगे भाइयों की तरह रहते हैं, मैं होली की गुजिया उनके घर खाने जाता हूंँ, दिवाली की मिठाईया हमारे घर पर आती हैं तो वे मेरे घर ईद की सेवइयाँ खाने आते हैं।
भारत देश मे बहुसंख्यक होने के बावजूद भी इन्होंने कभी अल्पसंख्यक समुदाय का किसी भी प्रकार से शोषण नही किया।
मेरे आदर्श कलाम सर के साथ स्वामी विवेकानंद भी हैं। उनका ये ध्येय वाक्य मुझे बहुत पसंद हैं। उठो! जागो! और बिना लक्ष्य प्राप्त हुए मत रुको।
जब में 10th क्लास में था तब मेरे पास ट्यूशन जाने के पैसे नही थे तब हमारे सर जो कि एक ब्राह्मण थे उन्होंने मुझे अपने बेटे के समान समझा और फ्री में ट्यूशन पढ़ाया। उनका यह उपकार में कभी नही भूल सकता हूंँ।
अंत मे इतना ही है कि हम कुछ लोगो, धूर्त नेताओ और सोशल मीडिया की झूठी खबरों के बहकावे में आकर अपनी आपसी एकता को खराब कर देते हैं।
'ह' से हिंदू 'म' से मुसलमान दोनो मिलाकर 'हम' बनता हैं और हम से ही हिंदुस्तान बनता हैं।
साभार शम्स खान