शुगर की बीमारी से हैं परेशान तो ट्राई करें ये रामबाण नुस्खा
+ फॉलो करें
आज के समय में हर घर में शुगर (Diabetes) का मरीज देखने को मिल रहा है, आखिर इसका कारण क्या है? नि:संदेह ही हमारी दिनचर्या में परिवर्तन इसका सबसे बड़ा कारण है. तो इसका दूसरा बड़ा कारण है हमारे भोजन में घुस चुकी अशुद्धियाँ. जिन्हें हमने तो शुद्ध किया नहीं और आने वाली पीढ़ी को भी यही सौगात देकर मर जाना चाहते हैं तांकि वो भी हमारी तरह डॉक्टरों के चक्कर लगाते रहें.
वैसे तो शुगर (Diabetes) के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे बताए जाते हैं और शायद कुछ असर भी करते होंगे? लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें हैं शुगर (Sugar ki desi dawai) को जड़ से मिटाने के लिए एक आसान और आजमाया हुआ घरेलू उपाय (Home Remedies). जिसे हर मरीज को जरूर अपनाकर देखना चाहिए. हमें पूरा भरोसा है की ये प्रयोग आपको अवश्य लाभ देगा.
इस उपाय (Diabetes ki desi dawai) के लिए ज़रूरी सामान:
इन्द्र जौ कडवा 250 ग्राम.
बादाम 250 ग्राम.
भुने हुए चने 250 ग्राम.
सावधानी:
आपको यहाँ बता दें कि इन्द्र जौ दो प्रकार के होते हैं, पहला है इन्द्र जौ होता है शीरी जबकि दूसरा होता है तलख या कड़वा, आपको तलख वाला इन्द्र जौ लेना है, जिसका चित्र ऊपर दिखाया गया है और बाकी सामान आपको किसी भी पंसारी या किराने की दुकान से मिल जायेगा.
बादाम लेते समय ध्यान दें की बादाम अच्छे हों, ये भी आज कल कई तरह के आते हैं, किसी-किसी में से तो पहले ही तेल निकाल लिया जाता है. बहुत गड़बड़झाला चल रहा है दुनिया में. कभी कभी अच्छे से अच्छे प्रयोग से रिजल्ट ना मिलना इसके पीछे भी मिलावट या कम गुणवत्ता का सामन ये कारण होता है.
भूने हुए चने लेने में ये सावधानी रखनी है के ये छिलके वाले लेने हैं. इस में बादाम को इस वजह से शामिल किया गया यह शुगर (मधुमेह) रोगी की दुर्बलता, कमजोरी सब दूर कर देता है. चने को इन्द्रजौ की कड़वाहट थोड़ी कम करने के लिए मिलाया गया है क्योंकि इन्द्र जौ खाने में कड़वा होता है.
घरेलु नुस्खा (Home Remedies) बनाने और सेवन की विधि:
अब तीनों चीजों को अलग अलग कूट लीजिये, थोड़ा दरदरा पाउडर बनाकर, तीनों चीजों को आपस में मिला लें. इन्हे एक साफ कांच के जार में रख लें और खाना खाने के बाद रोजाना एक चम्मच (चाय वाला) एक दिन में केवल एक बार सादे जल के साथ खाएं. अगर आप दोस्तों में से कोई शुगर रोग से ग्रस्त हो तो स्वयं इसका एक बार जरुर सेवन करके देखें ये आजमाया हुआ प्रयोग (Diabetes ki desi dawai) है.