CAA का विरोध कर रहे मुस्लिमों पर भड़के राज ठाकरे, कहा- तुम किसे अपनी ताकत दिखा रहे हो
मुंबई, 9 फ़रवरी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की अगुवाई में रविवार को मुंबई के आजाद मैदान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठिए को बाहर करने की मांग को लेकर रैली आयोजित की गयी।
रैली को सम्बोधित करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरेने कहा की, मुझे समझ में नहीं आता है कि मुस्लिम नागरिकता कानून (CAA) का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए भारत में जन्मे मुसलमानों के लिए नहीं है। आप किसको अपनी ताकत दिखा रहे हैं
मुंबई में राज ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना: मुझे समझ नहीं आता कि जो मुस्लिम नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे, वे ऐसा क्यों कर रहे थे। CAA उन मुसलमानों के लिए नहीं है जो यहां पैदा हुए थे। आप किसको अपनी ताकत दिखा रहे हैं?
पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठिए को बाहर करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आज बड़ी रैली हुई। रैली को लेकर बड़ी तादाद में एमएनएस कार्यकर्ता और समर्थक जुटे।
राज ठाकरे की पार्टी ने अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर निकालने की मांग को लेकर जुलूस का आयोजन किया। जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होकर मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त हुआ।