CM उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी को बनाया सामना का संपादक, संजय राउत को दिखाया ठेंगा
महाराष्ट्र, 1 मार्च: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर संजय राउत को ठेंगा दिखाते हुए अपनी पत्नी को शिवसेना के मुखपत्र सामना का कार्यभार सौंप दिया अर्थात उद्धव ठाकरे की पत्नीं रश्मि ठाकरे अब सामना की नई सम्पादक कहलाएंगी।
बता दें कि – सामना की स्थापना 23 जनवरी 1988 को बाल ठाकरे ने की थी और वह इसके संस्थापक संपादक बने थे। बाल ठाकरे के बाद उद्धव ठाकरे ने सामना का कार्यभार संभाला था। वहीँ तबसे अबतक संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक हैं, लेकिन अभी तक सम्पादक नहीं बन पाए, इस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने दूसरी बार संजय राउत को ठेंगा दिखाया है।
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के विधायक भाई को मंत्री न बनाकर झटका दिया। फिर संजय राउत को सामना का संपादक न बनाकर करारा झटका दिया।
मालूम हो की महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की महागठबन्धन सरकार बनवाने और बीजेपी-शिवसेना का 30 साल पुराना गठबंधन तुड़वाने में संजय राउत ने अहम् भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उद्धव ठाकरे संजय को किसी लायक नहीं समझ रहे हैं।