कांग्रेस में फिर बढ़ी टेंशन! निर्दलीय समेत अपने विधायक और नेता भी नाराज

कांग्रेस में फिर बढ़ी टेंशन! निर्दलीय समेत अपने विधायक और नेता भी नाराज



फॉलो कर रहे हैं


भोपाल/ कांग्रेस में कलह जारी है। हालत ऐसी हो गई है कि एक को मनाओ तो दूसरा रूठ जाता है। अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच चल रही तनातनी की खबरों पर विराम लगा है तो तीन दूसरे नेताओं ने आकर सरकार और पार्टी पर सवाल उठाए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी कुछ सवाल खड़े किए हैं.


कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह ने सीधी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब हमने सोचा था कि हम युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे, सिंचाई के साधन बढ़ाएंगे लेकिन हम कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हमारी सरकार में ही हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक होते हुए भी सब कुछ ठीक नहीं है क्योंकि हम सरकार से बाहर हैं।
शेरा का छलका दर्द
कमलनाथ की सरकार मध्यप्रदेश में निर्दलीय, सपा और बसपा के समर्थन से चल रही है। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पूर्व में भी कई बार कहते रहे हैं कि उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन मिला है। लेकिन अभी तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसे में उनका दर्द एक बार फिर से छलका है। शेरा ने कहा कि सीएम ने मुझे दो बार मंत्री बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन मैं नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि अगर मैं मंत्री बनता तो अपने क्षेत्र का और तेजी से विकास करता।
निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा कि वह 52 जिलों में सक्रिय हैं। साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए यह भी कहा कि 52 जिलों में फूल छाप कांग्रेसी सक्रिय हैं। शेरा ने ये दर्द ऐसे वक्त में व्यक्त किया है, जब कांग्रेस आपसी खींचतान से जूझ रही है। वहीं, प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भी कोई चर्चा नहीं है।
आरिफ ने कांग्रेसियों पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद रतलाम में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेताओं से ही कहना चाहता हूं कि कहां हो आपलोग, क्यों छुपे हो घरों में, एक लोग नफरत फैला रहे हैं और आप शांत बैठे हैं तो आप उन्हीं के लोग कहलाओगे। विधायक ने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री ने कहा कि आरिफ इस आंदोलन का रुख दूसरी तरफ जा रही है और भारतीय जनता पार्टी इसका फायदा उठा रही है।
सही है
विधायक ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि हां, ये सब सही है। सही है मुख्यमंत्री जी और सही इसलिए है कि हम बात कर रहे हैं अंबेडकर की और गांधी की, आपके कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी की पल्लू में छुपे हुए हैं। इसलिए ये आंदोलन हमारा बिगड़ रहा है। अपनी ही पार्टी पर आरिफ इतने भड़के हुए थे कि उन्होंने सभा में कहा कि जब ये कांग्रेसी तुम्हारे दरवाजे पर आएं तो उनसे जरूर पूछना कि जब हमारी मां-बहनें सड़क पर बैठी थी, तब तुम कहां थे। उनसे जरूर ये सवाल पूछना और किसी नेता के बहकावे में मत आना।
अपने बने विरोधी
अब विपक्ष से ज्यादा सरकार के अपने ही लोग ज्यादा हमलवार हो गए हैं। ऐसे में पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती है। ऐसे में सवाल है कि पुराने लोग तो अभी माने ही नहीं हैं और नए लोगों की नाराजगी अब फिर से सामने आने लगी है। हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनो में कांग्रेस में और टेंशन बढ़ेगी।