मध्यप्रदेश में कांग्रेस को करारा झटका, जल्द पलट सकती है सत्ता की बाजी
+ फॉलो करें
राजनीति में नेता अपने दल बदलते रहते हैं और यह कोई नई बात नहीं है. पार्टी के नेताओं को जहां पर भी ज्यादा लाभ नजर आता है वह वहीं पर जाने की कोशिश करते हैं और इस दौरान सत्ता में भी बड़ा फेरबदल हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में भारी बहुमत के बावजूद भी अपनी सरकार बनाने में असफल रही थी क्योंकि उन्हें अन्य विधायक दलों का अपनी शर्तों पर समर्थन नहीं मिला था.
अब मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आपको आसानी से यकीन नहीं होगा. दरअसल मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने उनके 8 विधायकों को बंधक बना रखा है और उनको खरीद फरोख्त करने की तैयारी हो रही है.
पूरा माजरा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन 8 विधायकों में से चार विधायक वो हैं जिन्होंने कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा था और एक अन्य विधायक दिग्विजय खेमे से संबंध रखता है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने साफ कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी के आंतरिक कलह का नतीजा है और उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. अगर कांग्रेस पार्टी का आरोप सही साबित होता है तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं हो सकता कि मध्यप्रदेश में जल्द ही तख्तापलट देखने को मिल सकता है.