मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खेला सबसे बड़ा दांव, बिगड़ सकता है BJP का खेल
मध्यप्रदेश की राजनीति पल-पल नए मोड़ लेती दिख रही है और अंत समय में किस कदर रुख करेगी अभी यह कहना जल्दबाजी होगा । अभी लग रहा है कि भाजपा का पलड़ा भारी है, लेकिन राजनीति की गहरी समझ रखने वाले अभी खेल खत्म नहीं मान रहे हैं । लोग मान रहे हैं कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपनी सरकार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । ख़बरों की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं ।
आज सबसे पहले कांग्रेस ने अपने साथ मौजूद सभी विधायकों को जयपुर के एक बड़े होटल में रख दिया है, वे सभी जरुरत पड़ने पर सदन में ही सीधे आएंगे ।
दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेता लगातार उन विधायकों से सम्पर्क करने में लगे हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चले गए है । एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि, विधायकों के फोन नंबर बंद हैं, हम उनके परिवारवालों के माध्यम से बात करने की कोशिस कर रहे हैं । कई विधायकों से बात होने की बात करते हुए उन्होंने दावा किया हैं कि, असंतुष्ट विधायकों को जबरदस्ती रखा गया हैं, वे भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं ।
साथ ही एक अंदरूनी खबर यह भी हैं कि, कांग्रेस के नेता भाजपा विधायकों को भी साधने के प्रयास में लगे हैं । पिछली बार हुए फ्लोर टेस्ट में दो भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सपोर्ट कर सबको चौंका दिया था । मुख्यमंत्री कमलनाथ के इन चालों से ज्योतिरादित्य भी बैकफुट पर है । यही वजह भी हैं पिछले कुछ वर्षों में पहली बार भाजपा को भी अपने विधायकों को सुरक्षित करना पड़ा ।
कुल मिलकर मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा अभी समाप्त नहीं हुआ हैं, दोनों तरफ से अभी कई दांव-पेच चले जायेंगे । पलड़ा किसी का भारी हो अंतिम परिणाम कुछ भी हो सकता है । आपको क्या लगता है, अपनी राय हमें जरूर बताएं । राजनीति की सही और सटीक ख़बरों के लिए हमें फॉलो भी कर लें ।