अगर राशन चाहिए तो बस एकबार करें फोन
+ फॉलो करें
अगर राशन चाहिए तो बस एकबार करें फोन
‘ना मस्जिद को जानते हैं, न शिवाले को जानते हैं। ‘जिनके पेट खाली हैं, वो सिर्फ निवाले को जानते हैं।। जी हां लॉकडाउन के दौरान गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति कुछ ऐसी है।
मुंगेर शहर में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्था ने यह ठाना है कि लॉकडाउन के दौरान शहर में भूख से किसी की जान न जाए । संस्था के युवा एवं पुलिस प्रशासन मोबाइल के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहा है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गरीबी के चलते भूखा न सोए और इस प्रकार से यह लोग “भूख के खिलाफ जंग” का आगाज किये हुए हैं। प्रतिदिन जरूरतमंदों और भूखों को राशन से रूबरू करवाता है।
एसपी लिपि सिंह की पहल पर मुंगेर पुलिस द्वारा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप भी बनाया गया है। इसके जरिए लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। एसपी ने बताया कि 9471099035 नंबर पर हेल्पिंग हैंड्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पिंग हैंड्स के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर लोग मदद मांग सकते हैं। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे गरीब हैं परिवार हैं जिन्हें जो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है। लेकिन सिर्फ एक फोन कॉल और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का बीड़ा उठाया है सशक्त फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने। बस सिर्फ ऐसे लोगों की सूचना अपने मोबाइल नं. 7280000008, 7992499646 पर साझा करने की गुजारिश की है। सदस्य ऐसे जरूरतमंद लोगों के घरों तक फूड पैकेट पहुंचा रहे हैं। फूड पैकेट में इतनी खाद्य सामग्री होती है कि एक परिवार आसानी से खा सके। संगठन ने असहायों को मदद पहुंचाने के इच्छुक लोगों को अपने ग्रुप से जुड़ने की भी अपील की है। सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि हमारे आसपास का कोई की बाशिंदा गरीबी या लाचारी के कारण भूखे पेट न सोने को मजबूर हो यही इरादा बनाकर मैंने 10-12 युवाओं को जोड़कर मदद करने की ठानी है। मदद लेने को करें फोन
94710990357 2800000087 992499646