अर्धकुमारी गुफा के पास घूमता दिखा शेर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
15 Apr. 2020 20:50
+ फॉलो करें
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसलिए लोग अपने घरों में बंद है चारों तरफ खामोशी छाई हुई है. ऐसे में जंगली जानवरों को घूमने का मौका मिल गया है. वैष्णो देवी मां की अर्धकुमारी गुफा के पास एक शेर घूमता हुआ नजर आया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं जंगली जानवर
लॉकडाउन से इंसान परेशान, जानवर मस्त
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनिया के तमाम देशों ने अपने यहां लॉकडाउन घोषित कर रखा है. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की गति पूरी तरह से बंद है. लोग अपने घरों में कैद हैं किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. लॉकडाउन के दौरान माता वैष्णो देवी के दरबार में भी भक्तों के जाने पर पाबंदी लगी हुई है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है, ऐसे में मां अर्धकुमारी गुफा के पास एक शेर घूमता हुआ नजर आया. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अर्धकुमारी गुफा के पास शेर घूमता दिखा
जिन सड़कों या जगहों पर 24 घंटे आवाजाही रहती थी, लॉकडाउन के दौरान वहां से इक्का-दुक्का वाहन ही निकल रहे हैं. ऐसे में जंगली जानवरों को मौका मिल गया है, अब वो ऐसे रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गए हैं जहां पर वो कभी देखे ही नहीं जाते थे. देश के कई इलाकों से ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें जंगली जानवर खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए हैं.
रिहायशी इलाकों में पहुंचे जानवर
हाल ही में नोएडा के जीआईपी माल के बाहर एक नीलगाय घूमती हुई दिखाई दी थी. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. केरल में कोझीकोड की सुनसान सड़कों पर घूमती एक कीवेट बिल्ली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके अलावा देहरादून के एक इलाके में एक हाथी को टहलते हुए देखा गया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा
बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे और थाने को जांचा-परखा जाएगा. 20 अप्रैल के बाद से कुछ गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी सकती है.