महिला जनधन खातों में भेजे पेसे, वापस लेने पर सरकार का बड़ा फैसला
15 Apr. 2020 10:05
+ फॉलो करें
सरकार द्वारा महिलाओं की जनधन खातों में जो पेसे भेजे गये है! उसको लेकर सरकार ने हर तरह की अफवाह को खारीच कर दिया! इन पैसों को लेकर वित्त मंत्रालय ने यह ब्यान दिया कि जनता के खातों में भेजे गये पेसे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे! आप किसी तरह की अफवाह पर ध्यान मत दें!
हाल ही में यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि सरकार की तरफ से यह ऐलान किया गया है की जिन महिलाओं के जन धन खाते में पेसे भेजे जा रहे है! अगर वो जल्दी नहीं निकाले गये तो खातो से पेसे वापस ले लिए जायेंगे! इसके चलते बैकों में बहुत भारी भीड़ जमा होने लगी
भारी तादाद में लोग अपने जनधन खातों से पेसे निकालने के लिए बेंकों में लाइन लगाने लगे! जिस वजह से बेंक में काम कर रहे अधिकारीयों और कर्मचारिओं को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था! यहाँ तक की वित्त मंत्री ने यह ट्वीट करके कहा की जनता ये पेसे कभी भी और कहीं भी अपनी जरूरत के अनुसार निकाल सकती है!