आखिर मिल ही गया ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़ने का फायदा, उप मुख्यमंत्री के पद...
+ फॉलो करेंे
To the point: कुछ समय पहले कांग्रेस को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी से काफी उम्मीदें हैं। सिंधिया अपने करीबी नेता तुलसी सिलावट को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद दिलवाना चाहते थे। लेकिन कमलनाथ सरकार में उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़ने का फायदा मिलेगा।
सिंधिया का पार्टी में बढ़ा है कद
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मर्जी से अपने चहेते अधिकारियों की मनचाहे जिले में तैनाती करवा रहे हैं। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि कमलनाथ सरकार में जो नहीं हो पाया, वह कार्य शिवराज सरकार में हो। यानी सिंधिया चाहते हैं कि वह खुद शिवराज सरकार में शामिल हो जाएं और उनके करीबी तुलसी सिलावट को उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा जाए।
सिंधिया को होगा कांग्रेस छोड़ने का फायदा
कोरोना संकट के कारण लागू लॉक डाउन के बाद मध्यप्रदेश में कैबिनेट का गठन किया जाएगा और उप मुख्यमंत्रियों का नाम भी निर्धारित किया जाएगा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर तुलसी सिलावट को शिवराज सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपा जाए। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मध्य प्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका काफी अहम है। सिंधिया मध्य प्रदेश की जनता में काफी लोकप्रिय नेता हैं ऐसे में उपमुख्यमंत्री का पद तुलसी सिलावट को मिलना निश्चित है।