राशन की मदद और शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर 1967 और 18002125512 जारी
+ फॉलो करें
राशन की मदद और शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर 1967 और 18002125512 जारी
लॉक डाउन में लोगों की मदद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया है। राज्य में किसी भी जरूरतमंद या असहाय को खाद्यान्न से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टॉल फ्री नम्बर 1967 और 18002125512 या राज्य के कोरोना नियंत्रण केंद्र के टॉल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1,40,860 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 1,67,091 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 33,42,949 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। एनजीओ और वॉलेंटियर टीम ने 17,31,052 लोगों को खाना खिलाया है। प्रवासी मजदूरों के लिए 677 राहत कैम्प में 1,20,628 को भोजन खिलाया जा रहा है। विभाग की ओर से आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। इस पैकेट में दो किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़ और आधा किलो चना है। अबतक 38,109 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुचाये गए हैं। इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से बाजार में आटे की किल्लत को देखते हुए एफसीआई की मदद से आटा मिल को गेहूं भी उपलब्ध कराया जा रहा है।